राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, अलीगढ़
Under Construction

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सासनी गेट, अलीगढ़




About us


राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, अलीगढ़

विद्यालय का संक्षिप्त इतिहास

प्राप्त अभिलेखों के अनुसार यह विद्यालय सन 1924 में मदार गेट पर स्थित श्री किशन लाल अग्रवाल की बिल्डिंग में संचालित था जहां मिडिल कक्षाएं तक ही संचालित थी तत्पश्चात सन 1925 में वर्तमान भवन का निर्माण हुआ तथा अपर मिडिल तक की कक्षाएं संचालित होने आरंभ हुईi उस समय विद्यालय का नाम राजकीय बालिका विद्यालय था जिसमें उस समय 200 छात्राएं अध्ययनरत थीl
इसी भवन में बी.टी.सी. की कक्षाएं भी संचालित होती थी जो कि वर्ष 1942 तक संचालित रही i तत्पश्चात इन कक्षाओं का संचालन बंद हो गया परंतु मिडिल अपर मिडिल की कक्षाएं संचालित रही i
इसी श्रेणी में सन 1948 में विद्यालय जूनियर हाई स्कूल में परिणित हो गया तथा सन् 1952 तक रहा तथा सन् 1963 में हाई स्कूल में उच्चीकत हो गयाl
विद्यालय के शैक्षिक स्तर से प्रभावित होकर दूर दूर से छात्राएं अध्ययन हेतु विद्यालय में आती थी जिन्हें लाने ले जाने का प्रबंध तांगो द्वारा किया जाता था l यह क्रम 1958 तक चलता रहा तत्पश्चात विद्यालय को 2 बसें प्राप्त हुई जिससे छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में सुविधा प्राप्त हुई l
जुलाई 1963 से कक्षा 9 में साहित्य व विज्ञान वर्ग की मान्यता प्राप्त हुई एवं कक्षाएं संचालित होने आरंभ हुई l
वर्ष 1971 में विद्यालय को इंटरमीडिएट में मानविकी एवं वैज्ञानिक वर्ग की मान्यता प्राप्त हुई एवं कक्षाएं संचालित होनी आरंभ हुई l वर्तमान में विद्यालय में कक्षा 1 से 12 तक की कक्षाएं संचालित हैं जिनमें लगभग 1650 छात्राएं अध्ययनरत हैं l
> हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट में निम्न विषयों की मान्यता प्राप्त है- हाईस्कूल- हिंदी, अंग्रेजी, गणित, गृह विज्ञान, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संगीत गायन, वादन, कला, शारीरिक शिक्षा, संस्कृत l इंटर मानविकी वर्ग- हिंदी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र ,नागरिक शास्त्र, इतिहास, भूगोल, संस्कृत, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, संगीत गायन, वादन, कला l इंटर विज्ञान वर्ग- रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी l उपर्युक्त मान्यता प्राप्त विषयों में विद्यालय में उच्च शिक्षा प्राप्त योग्य एवं आयोग द्वारा चयनित शिक्षिकाएं हैं जो पूर्ण मनोयोग से छात्राओं को शिक्षा प्रदान करती हैं, साथ ही छात्राओं के चौमुखी विकास हेतु सदैव तत्पर रहती हैं l इन्हीं समस्त प्रयासों से ही विद्यालय का परीक्षाफल लगभग 100% रहता है एवं विभिन्न क्षेत्रों में छात्राएं जनपद व राज्य स्तर तक की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर पुरस्कार प्राप्त करती है l इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर यहां की छात्राएं विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं यहां तक कि यहां की दो छात्राएं यहां से शिक्षा प्राप्त कर आज यहीं अध्यापिका के रूप में कार्यरत हैं l

प्रधानाचार्य राजकीय कन्या इंटर कॉलेज अलीगढ़



Our Mission

Image

Educate every student

We offers free education to every student. We want to educate every student in the India!

1650+ Students

31 Teachers

Our Staff

This great staff has give you a brilliant mind! Thank them!

Image

Smt. Rekha Rani

English Lecturar

M.A.,B.Ed.

Image

Smt. Vineet Varshney

Pysychology Lecturar

M.A.,B.Ed.

Image

Smt. Neelam Savita

Home Science Lecturar

M.A.,B.Ed.

Image

Smt. Neelam Gupta

Chemistry Lecturar

M.Sc.,B.Ed.

Image

Smt. Sushma Rani

Sanskrit Lecturar

M.A. B.Ed. Sangeet Prabhakar (Vocal)

Image

Smt. Vineeta Gupta

Economics Lecturar

M.A.,P.H.D.

Image

“राजकीय कन्या इंटर कॉलेज अलीगढ़ शहर की आबादी के मध्य स्थित हिंदी माध्यम का एकमात्र राजकीय विद्यालय है जो कि सन 1925 से संचालित है इस विद्यालय में निम्न आय वर्ग की छात्राओं को वरीयता के आधार पर प्रवेश दिया जाता है जिसमें कि ऐसी छात्राएं पढ़ लिखकर अपने घर परिवार को भी शिक्षित कर सकें तथा समाज में अपना एक स्थान बना सकें l
इस विद्यालय में उच्च शिक्षा प्राप्त अध्यापिकाएं कार्यरत हैं जिनके द्वारा छात्राओं को अध्यापन कार्य कराया जाता है वर्तमान में विद्यालय में लगभग सोलह सौ छात्राएं अध्ययनरत हैं l
विद्यालय में आधुनिक सुविधाओं से शिक्षण कार्य कराए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं विद्यालय का मुख्य उद्देश्य अधिकांश बालिकाओं को शिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रोत्साहित करना है l
मुझे आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है कि यह विद्यालय सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के सहयोग से निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर रहेगा l

प्रधानाचार्य
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ,
अलीगढ़“

Message Us

We love talking to you!

About GGIC

GGIC is a Government College for Girls to get them all educated. Our mission is to educate every girl on the earth.

Copyright © GGIC All rights reserved | Made by Ashish Agarwal